Thursday, October 4, 2012
Monday, August 27, 2012
Friday, August 24, 2012
कविता जानती हैं
कविताओं के साथ सम्बन्धों की शरुआत
तुम्हारे सामान्य दु:खों की स्वीकारोक्ति से होगी
वे मामूली दु:ख जिन्हें इतना भोगा गया
कि वे आम हो गए
दु:ख, जिन्हें भोग कर तुम सुन्न हो गए
कविता उन्हें सुनते ही संजीदा हो जायेगी
मसलन, बताओ उसे की तुम नहीं देख पाए
कब और कैसे तुम्हारे बच्चे
किवाड़ों की सांकल पकड़ कर खड़े हुए
और चलना सिख गए
कब तुम्हारी जवान बेटी को
बिलकुल तुम्हारी तरह कुछ दांयी ओर मुड़ी
नाक वाले लडके से प्यार हो गया
अगर तुम उससे सिर्फ इतना कहो
जीवन के इस पड़ाव में तुम अकेले रह गए
कविता, गिलहरी के बालों से बना ब्रश लेकर
तुम्हारे चहरे की झुर्रियों पर जमी धुल साफ़ करेगी
मानो तुम खुदाई में मिला मनुष्यता का एकमात्र अवशेष हो
तुम बताओ अपनी कविताओं को
कि बचपन से तुम इतने निराशावादी नहीं थे
अपने बाड़े में बोये थे तुमने बादाम के पेड़
जिन्हें अकाल वाले साल में बकरियां चर गयी
कि उस शहर में जब तुमने किराये पर कमरा लिया
मकान मालिक ने मना किया था
कि तुम खिड़कियाँ नहीं खोल सकते
जबकि कविता जानती हैं
तुम बिना दरवाजे खोले जिन्दगी गुजार सकते हो
पर खिडकियों का खुलना कितना जरूरी था तुम्हारे लिये
तुम बैठो कविता के साथ बगीचे के उस कोने में
जहाँ सबसे कम हरी घास हो
जहाँ अरसे से माली ने नहीं कि
मेहंदी के पौधों कि कटाई-छटाई
जहाँ कुर्सिओं के तख्ते उखड़े पड़े हो
उस जगह जहाँ सबसे कम चहल-पहल हो
और बताओ उसे
कि जब तुम जीने के मायने समझे
तुम अस्सी पार जा चुके थे
कविता जानती हैं
कि इन आम से दु:खों को भोगना
उतना ही मुश्किल हैं जितना
हादसे में मारे गए पिता के
अकड़ चुके जबड़े में उंगली फंसाकर गंगाजल उडेलना
और हुचक-हुचक कर रोती
विधवा हो चुकी माँ को चुप कराना
कविता जानती हैं यह तथ्य
कि सारी कविताएँ किसी अनसुने दु:ख का
विस्तृत ब्यौरा हैं
-अहर्निशसागर-
Friday, August 17, 2012
अंत में
चींटियों के पास विशाल देह हैं
और हमसे मजबूत हड्डियाँ
भीमकाय जीव विलुप्त हो गए
चींटियाँ बची हुई हैं
तुम देखना, एक रोज़
हमारी हड्डियों में
चींटियों के बिल मिलेंगे
• • •
हमारी किताबें / कवितायें
प्रेम से भरी पड़ी हैं
और जमीन
खून से लथपथ
• • •
अंत में जानोगे
की जो लिखा तुमने
वह जिन्दगी को लिखा माफ़ीनामा था
और मृत्यु की प्रच्छन्न प्रसंशा
-अहर्निशसागर-
Monday, August 13, 2012
प्रेम करना चाहता हूँ
मैं प्रेम करना चाहता हूँ प्रिय, "प्रेम "
जैसे खेडुत हल उठाये अपने कंधो से करता हैं
जैसे दसिया बैल अपने मजबूत सींगों से करता हैं
प्रेम, जो हल्की बारिश के बाद भी
मेंढकों की तरह टर्राने लगता हैं
प्रेम, जो सस्ते शराबखानों में
आवारा कुत्तों की तरह उपेक्षित ऊँघता रहता हैं
प्रेम, जो भरपेट खा लेने के बाद भी
थाली के कोने में अचार की तरह शेष रह जाता हैं
प्रिय , मेरा प्रेम तुझे अभावों के पाटों के बीच
पिसे हुए आटे की तरह मिलेगा
जिसमें फकत रूहानियत का जिक्र नहीं होगा
जिसमें अलगाव, विरह और हमारा विलाप होगा
प्रेम, जो दो देहों को लील जायेगा
हमारी हड्डिया जूतों के तलवों की तरह घिस जायेगी
हम इस अभावग्रस्त समाज में
लकवा खाए प्रेम को
व्हील चेयर पर जिन्दा रखेंगे , प्रिय
हो सकता हैं हमें
निर्जन टापुओं पर छोड़ दिया जाएँ
ऐसे मुश्किल वक़्त में भी
वक्षों को ढकने के लिए वृक्षों के पत्ते होंगे
श्रृंगार के लिए पोखर की मिट्टी होगी
अगर हमारी जुबानें तक काट दी गयी
फिर भी हम प्रेम के सन्दर्भ में
इशारा करेंगे उगते सूरज की ओर
-अहर्निशसागर-
Wednesday, August 1, 2012
एक सदी का इतिहास
पिता के जन्म से लेकर
मेरे बुढ़ापे तक
मेरे पास एक सदी का इतिहास है
मैं आपको इसका संक्षिप्त ब्यौरा दूंगा
मेरे पिता के बचपन में भी
बरसाती पतंगे मर जाया करते थे
सरसों के दीये में गिरकर
लालटेन के गर्म शीशे से चिपक कर
मेरे बुढ़ापे में भी
बरसाती पतंगे मर रहे हैं
स्टेडियम की विशाल होलोजन बत्तियों तले
महानगरों की स्ट्रीट लाइट्स तले लाशों के ढेर पड़े हैं
विगत सालो मे रौशनी बहुत तेज़ हो गयी हैं
और बेहद बढ़ गई हैं
पतंगों के मरने की तादाद
-अहर्निशसागर-
Tuesday, July 31, 2012
खिड़कियाँ
यह अंतहीन आकाश
धरती पर फैली
असंख्य खिडकियों में वितरित हैं
हमारे पास हमारी खिड़कियाँ हैं
खिडकियों के हिस्से में हमारा आकाश हैं
हम अपनी खिडकियों के लिए लड़ते हैं
हम लड़ते हैं खिडकियों के हिस्से आये आकाश के लिए
हम छोटे से छोटे सुराख़ के लिए भी लड़ेंगे
बेशक,
हम अपूर्ण के लिए लड़ते हैं
पर हमारा "लड़ना"
आकाश की तरह अंतहीन हैं
-अहर्निशसागर-
Saturday, July 28, 2012
इस कोलतार के नीचे
देखो
यही से मेरे पिता की
अर्थी उठी थी
इसी आँगन में
मेरी बेटियों ने
अपने बदन पर उबटन मला था
इस कोलतार के नीचे
महज ज़मीन नही
मेरे बच्चों के खेलने के मैदान हैं
मेरे पुरखों की देह गंध हैं
इस मिट्टी में
हमें यहा से मत हटाओ
यह सड़क बनने से पहले
हम फुटपाथ पर नही थे
-अहर्निशसागर -
यही से मेरे पिता की
अर्थी उठी थी
इसी आँगन में
मेरी बेटियों ने
अपने बदन पर उबटन मला था
इस कोलतार के नीचे
महज ज़मीन नही
मेरे बच्चों के खेलने के मैदान हैं
मेरे पुरखों की देह गंध हैं
इस मिट्टी में
हमें यहा से मत हटाओ
यह सड़क बनने से पहले
हम फुटपाथ पर नही थे
-अहर्निशसागर -
Thursday, July 26, 2012
अंतिम सहमति
हमारा ईश्वर
सिर्फ शांति-काल में जिन्दा होता हैं
युद्ध के चरमोत्कर्ष में सिर्फ
शहर के शराबखाने रोशन मिलते हैं
और ये एक युद्ध की कहानी हैं
या कहूँ , ये एक शहर की कहानी हैं
क्या फर्क पड़ता हैं , जो कहूँ
ये कहानी सिर्फ उन चार लोगो की कहानी हैं
जो धरती के चार कोनों से आये हैं
वे चारो शराबखाने के कोने में बैठकर
युद्ध के कारणों पर विमर्श करते हैं
विमर्श करते हैं समाजवाद पर
और गलाफाड़ बहस होती हैं
पूंजीवाद के उन्मूलन पर
और अंततः सिर्फ एक बात पर
सहमति में सिर हिलाते हैं
की
जिन्दगी एक लत हैं
और शराब की तरह कडवी भी ..!!
-अहर्निशसागर -
Friday, July 13, 2012
सत्य अधुरा रह गया
"अगर जिते
तो जित की आसक्ति मार देगी
अगर हारे
तो दुश्मन के हाथों मारे जाओगे"
उस सारथी द्वारा
ये गीता का अंतिम सत्य
उद्भाषित होने से पहले ही
अर्जुन ने तीर कमान उठा लिए थे
सत्य अधुरा रह गया
संग्राम शुरू हो गया
और उस संग्राम के तत्पश्चात
ना कौरव बच पाए
ना पांडव बच पाए ..!!
-अहर्निशसागर-
तो जित की आसक्ति मार देगी
अगर हारे
तो दुश्मन के हाथों मारे जाओगे"
उस सारथी द्वारा
ये गीता का अंतिम सत्य
उद्भाषित होने से पहले ही
अर्जुन ने तीर कमान उठा लिए थे
सत्य अधुरा रह गया
संग्राम शुरू हो गया
और उस संग्राम के तत्पश्चात
ना कौरव बच पाए
ना पांडव बच पाए ..!!
-अहर्निशसागर-
अरे नहीं ,सबसे आसान हैं
मुर्दे की चिर-फाड़ के बाद
परिचारिका ने पूछा-
डॉक्टर ..!
हृदय निकालना सबसे मुश्किल होता होगा ना ?
सबसे मुश्किल होता हैं
आँखें निकालना
वे मरने के बाद भी जिन्दा होती हैं
हमें सावधानी बरतनी पड़ती हैं
और हृदय ..?
परिचारिका ने फिर पूछा
अरे नहीं ,सबसे आसान हैं
वह तो बहुत पहले मर चूका होता हैं ..!
-अहर्निशसागर-
परिचारिका ने पूछा-
डॉक्टर ..!
हृदय निकालना सबसे मुश्किल होता होगा ना ?
सबसे मुश्किल होता हैं
आँखें निकालना
वे मरने के बाद भी जिन्दा होती हैं
हमें सावधानी बरतनी पड़ती हैं
और हृदय ..?
परिचारिका ने फिर पूछा
अरे नहीं ,सबसे आसान हैं
वह तो बहुत पहले मर चूका होता हैं ..!
-अहर्निशसागर-
विदा के क्षणों में
डर था...
की विदा के क्षणों में उभर जायेगी गाँठें
और रिसने लगेगी मवाद हृदय से
नभ खो देगा ठहराव की क्षमता
और मरीचिकाएँ करेगी , रहस्यमय शोर
चीखते हुए जलेंगे तारा-नक्षत्र
ऐसा कुछ भी तो नहीं हुआ
कल जैसा ही था आज भी
तेरे अहाते में बिखरी छाया का रंग
चकुलों के गीत उतने ही लयबद्ध
और
हृदय शांत था उस निर्जन वन सा
जहाँ से
गुजर चूका हैं बसंत
-अहर्निशसागर -
की विदा के क्षणों में उभर जायेगी गाँठें
और रिसने लगेगी मवाद हृदय से
नभ खो देगा ठहराव की क्षमता
और मरीचिकाएँ करेगी , रहस्यमय शोर
चीखते हुए जलेंगे तारा-नक्षत्र
ऐसा कुछ भी तो नहीं हुआ
कल जैसा ही था आज भी
तेरे अहाते में बिखरी छाया का रंग
चकुलों के गीत उतने ही लयबद्ध
और
हृदय शांत था उस निर्जन वन सा
जहाँ से
गुजर चूका हैं बसंत
-अहर्निशसागर -
आस्तिक
मैं आस्तिक हूँ
घोर आस्तिक
एक अंध श्रदालु
क्यूंकी
मैनें कुछ ग़लतियाँ की हैं
मैं कुछ और ग़लतियाँ करना चाहता हूँ
मैं कुछ लोगों से नफ़रत करना चाहता हूँ
और फिर
अपने किये की क्षमा चाहता हूँ
-अहर्निशसागर-
घोर आस्तिक
एक अंध श्रदालु
क्यूंकी
मैनें कुछ ग़लतियाँ की हैं
मैं कुछ और ग़लतियाँ करना चाहता हूँ
मैं कुछ लोगों से नफ़रत करना चाहता हूँ
और फिर
अपने किये की क्षमा चाहता हूँ
-अहर्निशसागर-
तेरी अनुपस्थिति में खुश हैं वे पक्षी
तेरी अनुपस्थिति में खुश हैं वे पक्षी
रिक्त है उनके विश्राम के लिए तेरे अहाते की डोरियाँ
कल तक सूखा करता था जिस पर भीगा हुआ
एक सफेद दुपट्टा
घौंसले में दुबके बया के बच्चों की नींद
आज नही टूटी बर्तनों के शोर से
आज भी बच्चे उलझ गये थे तेरी गली में
काँच की गोटियों के लिए
पर आज बालकनी से नही हँसा
खिलखिलाकर कोई भी
आज नही हैं कंघी में फँसे हुए
तेरे केशों के गुच्छे
आज दुपहरी को भी फेरी वाले
बेर लिए लगा रहे थे आवाज़
पर आज कोई नही था खड़ा
तेरे घर की चौखट पर ऐडी उठाएँ
अहाते के नीम पर बेखौफ़ गूँज रही थी
कौओ की कांव कांव
और देर तक दूबका रहा था मैं भी
अपनी रज़ाई में
नही सुनी एक भी सिसकी
सर्द सुबह में तेरे लौट जाने के गम की
कितनी सहजता से
स्वीकार कर रही थी यह प्रकृति
तेरी अनुपस्थिति को
अब चैन से करेंगे रैन-बसेरा
तेरे घर की दीवारों पर चमगादड़
आज रात निकलेंगे दुबके चूहे बिलों से बाहर
कुतरेंगे उन तकियों को जिनमें बसी हैं तेरी केश गंध
चींटों की पंक्तियाँ अब कभी न टूटेगी
तेरे फहराते आँचल के छोर से
वे अब इत्मिनान से करेंगे इकट्ठे
अपने बिलों में अन्नो के दाने
सदियों बाद
मैं बिना इंतज़ार सो पाऊँगा
-अहर्निशसागर-
रिक्त है उनके विश्राम के लिए तेरे अहाते की डोरियाँ
कल तक सूखा करता था जिस पर भीगा हुआ
एक सफेद दुपट्टा
घौंसले में दुबके बया के बच्चों की नींद
आज नही टूटी बर्तनों के शोर से
आज भी बच्चे उलझ गये थे तेरी गली में
काँच की गोटियों के लिए
पर आज बालकनी से नही हँसा
खिलखिलाकर कोई भी
आज नही हैं कंघी में फँसे हुए
तेरे केशों के गुच्छे
आज दुपहरी को भी फेरी वाले
बेर लिए लगा रहे थे आवाज़
पर आज कोई नही था खड़ा
तेरे घर की चौखट पर ऐडी उठाएँ
अहाते के नीम पर बेखौफ़ गूँज रही थी
कौओ की कांव कांव
और देर तक दूबका रहा था मैं भी
अपनी रज़ाई में
नही सुनी एक भी सिसकी
सर्द सुबह में तेरे लौट जाने के गम की
कितनी सहजता से
स्वीकार कर रही थी यह प्रकृति
तेरी अनुपस्थिति को
अब चैन से करेंगे रैन-बसेरा
तेरे घर की दीवारों पर चमगादड़
आज रात निकलेंगे दुबके चूहे बिलों से बाहर
कुतरेंगे उन तकियों को जिनमें बसी हैं तेरी केश गंध
चींटों की पंक्तियाँ अब कभी न टूटेगी
तेरे फहराते आँचल के छोर से
वे अब इत्मिनान से करेंगे इकट्ठे
अपने बिलों में अन्नो के दाने
सदियों बाद
मैं बिना इंतज़ार सो पाऊँगा
-अहर्निशसागर-
और फिर बुद्ध
और फिर बुद्ध
अपने भीतर समूचा जंगल लिए
शहर में लौट आये
-अहर्निशसागर -
अपने भीतर समूचा जंगल लिए
शहर में लौट आये
-अहर्निशसागर -
पहले जवान लड़े
पहले जवान लड़े
और सरहद के दोनों तरफ
बसी बस्तियों में
लहूलुहान लाशें पहुचने लगी
अपने जवान बेटों को कन्धा देते देते
बूढ़ों ने भुला दिया घुटने का दर्द
सरहद पर अब ढाल उठाये
बुड्ढ़े लड़ रहे थे
जब बुड्ढ़े भी मर खप चुके
औरतों ने अपने केश खोले
सिने का दुप्पटा कमर पर कसा
स्तनों पर लोहे के कवच चढ़ाये
बच्चों को पीठ के पीछे बाँधा
और ये जानते हुए की
वे घर कभी नहीं लौटेगी
घर के किवाड़ खुले छोड़ सरहद की तरफ चल पड़ी
सरहद के दोनो तरफ
अब बस्तियां वीरान हो चुकी थी
और लड़ने के लिए
सिर्फ
उन रियासतों के राजा बचे थे
उन्होंने एक बंद कमरे में
शांति के संधि-पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए
-अहर्निशसागर-
और सरहद के दोनों तरफ
बसी बस्तियों में
लहूलुहान लाशें पहुचने लगी
अपने जवान बेटों को कन्धा देते देते
बूढ़ों ने भुला दिया घुटने का दर्द
सरहद पर अब ढाल उठाये
बुड्ढ़े लड़ रहे थे
जब बुड्ढ़े भी मर खप चुके
औरतों ने अपने केश खोले
सिने का दुप्पटा कमर पर कसा
स्तनों पर लोहे के कवच चढ़ाये
बच्चों को पीठ के पीछे बाँधा
और ये जानते हुए की
वे घर कभी नहीं लौटेगी
घर के किवाड़ खुले छोड़ सरहद की तरफ चल पड़ी
सरहद के दोनो तरफ
अब बस्तियां वीरान हो चुकी थी
और लड़ने के लिए
सिर्फ
उन रियासतों के राजा बचे थे
उन्होंने एक बंद कमरे में
शांति के संधि-पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए
-अहर्निशसागर-
मृत्युबोध
साँसों के रेशे जब खोल रहे होंगे
मेरी देह से बंधी अंतिम गाँठ
मेरा मन पकायेगा मेरी देह के चूल्हे पर
सफ़र का अंतिम कलेवा
और तुम भटकोगी प्रेम की गठरी सिर पर लिए
दो देह लिप्त सभ्तायों के बीच, विवश
उस निमिष अंतिम बार सुनूंगा मैं
इन छप्परों पर से गुजरते
परिंदों के झुण्ड का कलरव
और याद आ जायेगा
एक पिली शाम में उड़ता धानी आँचल
विन्ध्य के बियाबानों में खोती
एक आदिम कमंचे की धुन
तेरे लिए चुराकर लाये मकई के हरे भुट्टे
शायद ही मैं याद कर पाऊं जीवन भर के संग्राम
मेरी असफलतायें
रेत के निरर्थक टीलों पर मेरे अहम् का विजयघोष
तुम देखना ...
अविराम मेरी आँखों में
ताकि सुन सको
हमारे प्रणय का अंतिम गीत
और मैं आत्मसात कर पाऊं
विछोह की छाछ पर मक्खन बन उभर आई तेरी अम्लान छवि
शायद वो अंतिम मंथन होगा हमारे सम्बन्धों का
मेरी संततियों....!
जब तुम रो पड़ोगे
आदतन दांतों से नाख़ून कुतरते हुये
मेरी चारपाई का उपरी पायदान पकड़ कर
तब माफ़ कर देना अपने सर्जक को
उसकी अक्षमता को
शायद इस जीवन की निरंतरता का सत्य
..........इसके अपूर्ण रह जाने में ही हैं
जैसे वादन के बाद विराम
उच्छ्वास के बाद निःश्वास
तुम्हारी मान्यतायें
मुझे मृत घोषित कर देगी देह की परिधियों पर
और मैं भभक कर जी लूँगा
अपनी मौत
-अहर्निशसागर-
Thursday, July 12, 2012
बेवजह आ गयी हो छत पर
बेवजह आ गयी हो छत पर
देख रही हो
दो कपोतों के प्रेमालाप
इस सत्य से बेखबर
समूचा अस्तित्व
साँस लेने लगा है तेरी पुतलियों में
भादो के घन थाह लेकर
रूक गयें हैं तेरी पलकों पर
कोपलें निकल आई हैं
बुड्ढे दरख्तों पर
चिड़ियों के कंठ
गीतों के आवेश से फटने को आतुर
अनहद के रंग-मंच पर
ये कौन सा किरदार तुम निभाती हो !
अभी पुकारेगी एक बूढी आवाज़
और सरपट उतर जाओगी सीढियों से
छोड़कर..
आकाश को निरा
बादलों को बेसहारा
अस्तित्व को अधूरा
ये नभ-चर भटक जायेंगे अपना पथ
पुनः शुरू होगी
मेरी अंतहीन तलाश
तुम फिर हो जाओगी अग्गेय
प्रेम के मानिंद
-अहर्निशसागर-
देख रही हो
दो कपोतों के प्रेमालाप
इस सत्य से बेखबर
समूचा अस्तित्व
साँस लेने लगा है तेरी पुतलियों में
भादो के घन थाह लेकर
रूक गयें हैं तेरी पलकों पर
कोपलें निकल आई हैं
बुड्ढे दरख्तों पर
चिड़ियों के कंठ
गीतों के आवेश से फटने को आतुर
अनहद के रंग-मंच पर
ये कौन सा किरदार तुम निभाती हो !
अभी पुकारेगी एक बूढी आवाज़
और सरपट उतर जाओगी सीढियों से
छोड़कर..
आकाश को निरा
बादलों को बेसहारा
अस्तित्व को अधूरा
ये नभ-चर भटक जायेंगे अपना पथ
पुनः शुरू होगी
मेरी अंतहीन तलाश
तुम फिर हो जाओगी अग्गेय
प्रेम के मानिंद
-अहर्निशसागर-
इस प्रगतिवादी दौर में भी
इस प्रगतिवादी दौर में भी
मैं कई मामलों में रुढ़िवादी होना चाहता हूँ
मसलन
"प्रेम"
मैं आज भी ऐसे ही प्रेम करना चाहता हूँ
जैसे
पहली बार किसी आदिम पुरुष ने किया था..
-अहर्निशसागर-
मैं कई मामलों में रुढ़िवादी होना चाहता हूँ
मसलन
"प्रेम"
मैं आज भी ऐसे ही प्रेम करना चाहता हूँ
जैसे
पहली बार किसी आदिम पुरुष ने किया था..
-अहर्निशसागर-
Subscribe to:
Posts (Atom)