Friday, July 13, 2012

बगावत












एक दिन दुनिया की
कुछ भेड़ों ने बगावत कर दी
की वो अब नहीं रहेगी
किसी भीड़ का हिस्सा

बगावती भेडें
भीड़ से अलग हो गयी
और देखते ही देखते
एक नई भीड़ बन गयी

अब उस भीड़ की हर भेड़
खुद को
भीड़ से अलग मानती हैं

भेड़ों की इस दुनिया में
अब बगावत नहीं होती

-अहर्निशसागर-

4 comments:

  1. भेड़े अब अपनी अपनी मर्ज़ी कि भीड़ में भागती हैं, अपने चाल छोड़ चुकी हैं

    ReplyDelete
  2. jitne kamaal ka lekhan utne hi kamaal ke bhaav,,
    bahut badaa kataaksh aaz ke "Mai" par,,,,,

    ReplyDelete
  3. वैशिष्ट्य भेड़ को भीड़ से अलग करता है .....भेड़त्व को नहीं .....बहुत सुन्दर रचना भाई

    ReplyDelete
  4. सोच को अंजाम दे दिया- यही उनकी समझ है

    ReplyDelete