हारूँगा
लेकिन एक योद्धा की तरह नहीं
असल में एक योद्धा की अंतिम हार ही
उसकी विजय होती
जिस तरह विजेता हार और हार विजेता पैदा करती है
जिस तरह युद्ध हथियार और फिर हथियार युद्ध पैदा करते हैं
ऐसे किसी सिलसिले के क्रम में नहीं हारूँगा
बेटी पिता की तरफ दोनों हाथ बढ़ाती हैं
दोनों हाथों में लकड़ी की दो फिरकियाँ हैं
'पप्पा, ये आपकी...और ये मेरी '
अगर मेरी फिरकी पहले घूमना बंद हुई
वह पंजे के बल आँगन में ख़ुशी से उछल पड़ेगी
किसी शासक या शोषक से नहीं
एक बच्चे से हारूँगा
अचानक फिरकी की तरह
एक तरफ लुढ़क जाऊँगा ।
-अहर्निशसागर-
No comments:
Post a Comment